
गुजरात से पहुंचे प्रवासी मजदुरों में पांच के टेस्ट पाजिटिव्ह ।
3 नवागढ़ 1 जैजैपुर और 1 पामगढ़
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 16.05.2020
जांजगीर – देश में दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके अपने प्रदेश में लाने जाने के लिए सरकार ने श्रमिक ट्रेन खोल दी और इसके जरिए अब प्रवासी मजदूर अपने प्रदेशों और अपने गृह ग्राम पहुंच रहे हैं । गुजरात से पहली श्रमिक ट्रेन जब 12 मई को बिलासपुर पहुंची तो इसमें जांजगीर के काफी प्रवासी मजदूर थे । बिलासपुर पहुंचने के बाद उन्हे बसों से उनके नियत स्थान तक ले जाया गया और खपरडीह के क्वारंटाईन सेटर में रखा गया ।
यहां रखे गए मजदूरों की प्रारंभिक जांच के बाद इनके सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे गए थे जिसमें से पांच लोगों को कोरोना पाजिटिव्ह पाया गया है । इन पांच लोगों में से 3 नवागढ़ 1 जैजैपुर और 1 पामगढ़ब्लाक के हैं ।
पांच कोरोना पाजिटिव्ह पाए जाने के बाद अब जिला प्रशासन हाईअलर्ट पर आ गया है और इस क्वारनटाईन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है । इस बीच जिला प्रशासन पठानकोट और गुजरात से आए सभी श्रमिकों की जांच करने की योजना बना रहा है । कोरोना पाजिटिव्ह निकले सभी लोगों को रायपुर भेज दिया गया है साथ ही इन क्वारंटाईन सेंटर में निगरानी ज्यादा कड़ी कर दी गई है ।