कलेक्टर ने दिया था सोमवार को बाजार बंद का आदेश ।
डोंगरगढ़ में कक्कड़ पेट्रोल पंप पर कक्कड़ पोल्ट्री फार्म के अंडे ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 20.04.2020
डोंगरगढ़ – राजनांदगांव कलेक्टर ने कल ही एक आदेश में शहरी क्षेत्रों में बाजार बंद रखने का आदेश दिया था लेकिन आज डोंगगढ़ में कक्कड़ पेट्रोल पंप खैरागढ़ रोड पंर पेट्रांल पंप के प्रांगण में कक्कड़ पोल्ट्री फार्म के द्वारा अंडे बेचने का मामला सामने आया । जिसके बाद प्रशासन ने लाॅकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने पर दस हजार का जुर्माना काटा है तथा ये राशी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक सोमवार राजनांदगांव में शहरी क्षेत्र में मेडिकल होस्पिटल सरकारी कार्यालय को छोड़कर बाजार बंद करने के निर्देश कलेक्टर महोदय द्वारा दिये गये है इस संबंध में आज दिनांक कक्कड़ पेट्रोल पंप डोंगरगढ (खैरागढ़ रोड) में कक्कड़ पोल्ट्री के द्वारा अंडा बेचने पेट्रोल पंप प्रांगण का दुरूपयोग एवं लॉक डाउन आदेश का उल्लंघन करने पर 10000 रूपए का फाइन नगर पालिका डोंगरगढ द्वारा लगाकर मुख्यमंत्री जिला सहायता कोष में जमा कराया गया उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार सुश्री रश्मि दुबे , नगर पालिका cmo श्री हेमशंकर देशलहरा सब इंजीनियर श्री विजय मेहरा एवं स्टाफ उपस्थित थे ।