![](https://dabangnewslive.com/wp-content/uploads/2020/05/00001-1.jpg)
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या चार सौ के पास पहुंच रही ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 31.05.2020
रायपुर – प्रदेश आज कोरोना पाजिटिव की संख्या में फिर वृद्धि हुई है । अभी तक लगभग तीस नए मामले सामने आ चुके है जिसमें जशपुर से 16 महासमुंद से 12 और कोरबा से 2 और रायपुर बिलासपुर से एक एक केस सामने आए हैं इस प्रकार अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 377 के लगभग हो गई है और अब चार सौ की संख्या की तरफ प्रदेश बढ़ रहा है ।
इस बात की पुष्टि प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट के आफिसियल टविटर हैंडल के जरिए हुई है । याने प्रदेश में हर दिन कोरोना पाजिटिव की संख्या में तेजी से बढोत्तरी हुई है ।