
बेलगहना में 1 मझवानी में 1 और टेंगनमाड़ा में 2 पाजिटिव मिले
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 09,08,2020
सुमन पाण्डेय की खबर
बेलगहना – क्षेत्र में कोरोना की वापसी से शहरवासी चिंतित हो गये हैं आज नगर का एक 32 वर्षीय युवक जो सब्जी व्यापारी है कोरोना पाजिटिव पाया गया है । करोना की वापसी से सबसे ज्यादा नगर का व्यापारी वर्ग चिंतित है क्योंकि कि दो दिन पहले तक कन्टेनमेंट जोन होने के कारण 14 दिनों की बन्दी के बाद बाजार खुल पाया है और फिर से ये बुरी खबर सामने आ गयी है अगर प्रशासन के द्वारा पूरा मार्केट फिर से बन्द किया जाता है तो नगरवासीयों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन जायेगा । बहरहाल संकट तो फिर से आ ही गया है बेलगहना के साथ साथ मझवानी निवासी एक पेट्रोल पम्प कर्मचारी जो पिछले तीन महीनों से काम पर नही आ रहा था और समीप के गांव टेंगनमाड़ा से दो युवक जांच में कारोना पाजिटिव पाये गयें है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद स्वरूप तिवारी द्वारा दबंग न्यूज लाईव को जानकारी दी गयी कि उक्त युवक के घर के दोनो ओर पाचं पांच घरों का क्षेत्र सील कर कन्टेनमेंट जोन बनाया जाएगा शेष मार्केट खुला रहेगा। निश्चित रूप से यह जानकारी शहरवासीयों को राहत देगी।