करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

मस्तुरी विकासखंड में कोरोना से लड़ने कई उपाय ।

ग्राम पंचायत टांगर ने किए सुरक्षा उपाय तो भुरकुंडा ने गरीबों को बांटा राशन और खाना ।

 

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 01.04.2020

मस्तुरी – कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी ने कमर कस ली है । इस समय पूरे देश की एकता ,सौहार्द और सहयोग करने की भावना अपने आप दिखने लगी है । हर कोई अपने स्तर पर इससे पार पाने की कोशिश कर रहा है । ऐसे में बिलासपुर जिले के मस्तुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत भी इस लड़ाई में सबके साथ खड़े हैं ।


ग्राम पंचायत टांगर ने अपनी सीमा में बाहर से आने वालों के लिए बैरिकैट्स लगा दिए हैं तथा यहां पहरेदारी कर रहे हैं कि कोई भी बाहरी व्यक्ति उनके पंचायत में दाखिल ना हो पाए और ना ही कोई पंचायत से बाहर जा सके । उनके इस अभियान पचपेड़ी पुलिस भी उनका सहयोग कर रही है तथा अपने एक आरक्षक को इनके सहयोग के लिए यहां डयूटी पर लगाया है ।


इसी प्रकार ग्राम पंचायत भरकुंडा अपने पंचायत में हर उस व्यक्ति को राशन ,खाना उपलब्ध करवा रही है जिसे इसकी जरूरत है । इस पंचायत के पंच सरपंच पूरे समय गांव में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । जिससे इस संकट के समय किसी को कोई तकलीफ ना हो ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button