महिला स्व सहायता समूह क्रेडिट कैंप एवं वित्तीय साक्षरता पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजन’
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 18.06.2023
पंडरिया – ग्राम पंचायत कापादह रीपा परिसर में एक दिवसी क्रेडिट कैंप का आयोजन इंडियन बैंक किशनगढ़ ब्रांच व पंडरिया ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस क्रेडिट कैंप में राजेश शरण आंचलिक प्रबंधक, विशेश्वर वेद सीनियर मैनेजर, प्रदिप दलाई शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक पंडरिया , कुशल महतो,शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक किशुनगढ़, दुर्गा सिंह सी एफ एल केन्द्र समन्वयक, परसोत्तम निर्मलकर सी एफ एल ब्लांक काउंसलर पंडरिया, शंकर साहू सरपंच मुख्य रूप से शामिल रहे।इस क्रेडिट कैंप में इंडियन बैंक कियोस्क शाखा बीसी के द्वारा हितग्राहियों का नया खाता खोला गया तथा 63 लोगों का पीएम एसबीआई ,और 50 लोगों का पीएम जेजेबीवाई बीमा किया गया। हितग्राहियों ने अपने खाता से डिटॉल भी किया ।
इस क्रेडिट कैंप में महिला स्व सहायता समूह को इंडियन बैंक किशनगढ़ ब्रांच व पंडरिया ब्रांच के द्वारा लोन सैंक्शन चेक वितरण किया गया ।उपस्थित सभी लोगों को वित्तीय साक्षरता पर जागरूक करते हुए राजेश शरण आंचलिक प्रबंधक, विशेश्वर वेद सीनियर मैनेजर कहां प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा वार्षीक प्रीमियम सिर्फ 20रु में ₹200000 रु का दुर्घटना बीमा समस्त बचत बैंक खाताधारकों के लिए जिसकी आयु 18से 70 वर्ष है । बीमा में दुर्घटना जनित स्थायी विकलांगता भी शामिल हैं।दुर्घटना होने पर उसके नामनी को बीमा की राशि प्राप्त होता है। और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा वार्षीक प्रीमियम सिर्फ ₹436 ₹ में 200000रु का जीवन बीमा समस्त बचत बैंक खाताधारकों के लिए जिनकी आयु 18से 50वर्ष है सामान्य मृत्यु होने पर यह बीमा की राशि नामिनी को प्राप्त होता है ।आपके बाद आपके परिवार को मिलेगी बीमा कि राशि ।दोनों बीमा को सभी खाताधारक को कराना चाहिए क्योंकि यह बहुत कम राशि में बीम होता है जिसका फायदा बहुत ज्यादा होता है। प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, डिजिटल लेन देने विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए वित्तीय साक्षरता के लिए जागरूक किया गया। समर्पित संस्था के द्वारा वित्तीय साक्षरता पर ही प्रकाश डालते हुए धोखाधड़ी फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। क्रेडिट कैंप को सफल बनाने में पीआरपी, एफ एल सी आर पी, महिला सहायता समूह का विशेष योगदान रहा।