
भालू के हमले का सप्ताह भर के अंदर में दूसरा मामला I
तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर भालू ने किया हमला I
महिला की मौके पर ही मौत हो गई I
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 14.05.2020
मरवाही – तेंदूपत्ता तोड़ने गई बुजुर्ग महिला पर भालू ने किया हमला जिससे आसपास के गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है बताया जा रहा है कि भिमसरिया बाई पति स्वर्गीय रामप्रसाद जाति भैना उम्र लगभग 62 वर्ष ग्राम झिरनापोंड़ी का निवासी है जो सुबह लगभग 10 बजे अपने घर के नजदीक से लगा हुआ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गई थी जो कि महिला 25-30 फीट ऊपर पेड़ में चढ़कर तेंदूपत्ता तोड़ रही थी कि अचानक से भालू ने उस पर हमला किया भालू ने दोनों पैर कमर और पेट को फाड़ दिया और शरीर के अंग को इधर-उधर तितर-बितर कर दिया I
भालू का हमला इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही महिला की मौत हो गई गांव वालों ने इस घटना की जानकारी अपने कक्ष क्रमांक के वन रक्षक विदेशी बनर्जी और डिप्टी रेंजर मानसिंह श्याम को दिया तो मौके पर ही पूरा वन अमला पहुंचा वन मंडल अधिकारी श्री आर के मिश्रा भी पहुंचे और शव का पंचनामा पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में किया गया वहीं मृतक के परिवार वाले को तत्काल क्षति पूर्ति राशि के रूप में नकद ₹25000 वन विभाग के तरफ से दिया गया साथ ही वन विभाग की तरफ से मुआवजा राशि का प्रकरण भी बनाया गया वही मौके पर मौजूद नरेंद्र प्रताप सिंह सरपंच ग्राम पंचायत नरौर और मनोज सिंह बनाफर उपसरपंच के द्वारा ₹3000 की सहायता राशि दिया गया भूपेंद्र सिंह कुशरो जनपद सदस्य ने भी परिजनों का सहयोग किया गया वही मौके पर मौजूद जनता कांग्रेस जोगी से अर्जुन सिंह जिला सदस्य दीपक पांडे और बीजेपी से भोले साहू कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह राज जी और मरवाही जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अजय राय सभी ने मौके पर पहुंचकर अपना सहयोग और मृतक के परिवार वालों को सांत्वना दिया I
आर के मिश्रा वन मंडल अधिकारी मरवाही हमें जानकारी मिली कि ग्राम झिरना पोड़ी में भालू द्वारा हमला किया गया है जिससे मौके पर ही एक वृद्ध महिला की मौत हो गई जोगी तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल में गया हुआ था हमने वहां जाकर ड्रोन कैमरा से निगरानी किया और पूरी सुरक्षा के साथ मौके का जायजा लिया और शासन की ओर से जो भी क्षतिपूर्ति की राशि और मुआवजा प्रकरण बनाया गया और आसपास के इलाके में अलर्ट कर दिया गया है I
नरेंद्र प्रताप सिंह सरपंच ग्राम पंचायत नरौर एक वृद्ध महिला थी जिसे भालू द्वारा हमला किया गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई वह महिला पेड़ में चढ़कर तेंदूपत्ता तोड़ रही थी पेड़ करीब 30 33 फीट ऊंचा रहा बहुत ही भयानक स्थिति रहा मुझे जानकारी मिली मैं मौके पर मौजूद था I