
बेरिकेट्स तोड़कर भागते कार चालक को किया गिरफ्तार I
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 21.05.2020
तखतपुर – प्रदेश में आज रात आठ बजे तक की ताजा अपडेट में 14 नए मामले सामने आए हैं । इन्हें मिला कर अब प्रदेश में कोरोना पाजिटिव की संख्या 115 हो गई है जिसमें से 59 लोग ठीक हो चुके है तथा अभी 56 एक्टिव केस है। मुंगेली और तखतपुर विकासखंड में कोरोना पाजिटिव निकलने के बाद आज प्रशासन से तखतपुर से मुंगेली जाने वाली सीमा को सील कर दिया है ।
प्रशासन ने बरेला के पास बैरियर लगा कर इसे बंद कर दिया है । अब यहां से मुंगेली तक आम पब्लिक का जाना मुश्किल है । लेकिन कुछ देर पहले ही तखतपुर से मुंगेली की तरफ जा रहे एक कार सवार ने बेरिकेटस को तोड़ते हुए अपनी कार आगे बढ़ा दी बाद में उसे गिरफतार करके थाने भी ले आया गया है ।
लोगों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए और प्रशासन को भी लोगों की तकलीफ समझनी चाहिए । जब तक दोनों एक दुसरे का सहयोग नहीं करेंगे इस लड़ाई में अच्छे परिणाम नहीं आ पाएंगे ।