सीएमएचओ मिथलेश चोैधरी ने की पुष्टि ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 22.05.2020
राजनांदगांव – राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड के ग्राम सागर में आज शाम दो केस पाजिटिव्ह आने के बाद सागर और उसके आस पास के गांव दहशत में आ गए । ये दोनों प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं । जिन्हें पाजिटिव्ह निकलने के बाद राजनांदगांव मेडिकल कालेज लाया जा रहा है । प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद अचानक से कोरोना के केस में बढ़ोेत्तरी हो गई है हर दिन नए नए केस हर जिले से निकल कर सामने आ रहे हैं । दोनों केस के पाजिटिव्ह होने की पुष्टि सीएमएचओ मिथलेश चोैधरी ने की है ।
पाजिटिव्ह केस मिलने के बाद सागर को सील कर दिया गया है तथा आस पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया हेै I