करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

वनांचल ग्राम रामगढ़ पहुचे विधायक गुलाब कमरो

कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर प्रदान 

जरूरत मन्दो को इलाज के लिए दी सहायता राशि।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 22.04.2020

कोरिया- सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत विकासखण्ड के सुदूर वनांचल क्षेत्र, रामगढ़, सिंघोर का दौरा किया इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर प्रदान कर लोक डाउन का पालन करने की अपील की, विधायक गुलाब कमरो ने अध्यक्ष जनपद पंचायत सोनहत लल्ली सिंह को भी मास्क व सेनेटाइजर प्रदान कर सिंघोर ग्राम में लोगो को मास्क व सेनेटाइजर दिया साथ क्षेत्र की स्थिति की भी जानकारी जनपद अध्यक्ष लल्ली सिंह से लिया दौरे के दौरान विधायक ने रामगढ़ स्थित गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान बेरियर का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किया I

जरूरत मन्दो को दी आर्थिक सहायता – विधायक ने गुलाब कमरो ने रामगढ़, सिंघोर, सलगवा खुर्द में स्वास्थ्य इलाज हेतु एवम गरीब परिवार से उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही बालिकाओं के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया साथ ही गम्भीर बीमारी से पीड़ित एक हितग्राही के परिवार को भी अर्थिक सहायता प्रदान किया I


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण- विधायक गुलाब कमरो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत का निरीक्षण किया इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा, भी लिया अस्पताल में भर्ती स्थानीय मरीजो से पर्याप्त सामाजिक दूरी बना कर उनका हाल जाना साथ ही बी एम ओ सोनहत को को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराने का निर्दश दिया I


जनपद अध्यक्ष ने जताया आभार –जनपद पंचायत सोनहत की अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह ने रामगढ़ क्षेत्र में मरीजों व जरूरत मन्द हितग्रहियों को अर्थिक सहायता चेक प्रदान करने पर विधायक का आभार जताया साथ ही कहा कि संकट के समय ऐसे लोगो के लिए यह बहुत बड़ा सहयोग है, ईस समय रोजगार बन्द है आवक भी कमजोर है ऐसी स्थिति में बीमारी के इलाज के लिए विधायक ने लोगो की परेशानी को कम कर दिया है, विधायक के दौरे के दौरान रामगढ़ क्षेत्र में जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह ,विधानसभा प्रतिनिधि राजन पाण्डेय, पुष्पेन्द्र राजवाड़े लव प्रताप सिंह ,रविन्द्र सोनी एवं कटगोड़ी , व सलगवा क्षेत्र में जनपद पंचायत सोनहत के विधायक प्रतिनिधि अविनाश पाठक व जनपद सदस्य कृष्णा राजवाड़े उपस्थित रहे I

Related Articles

Back to top button