शासकीय कन्या स्कूल की छात्राओं को कराया गया औघोगिक और व्यवसायिक भ्रमण ।
बच्चों को दी गई फिटनेस और स्वास्थ्य की जानकारी
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 13.12.2022
विकास तिवारी
करगीरोड कोटा – शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शााला की छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत सौंदर्य एवं वेलनेस ट्रेड के कक्षा दसवीं और बारहवीं की छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण कराया गया । संस्था की प्राचार्य श्रीमती आशादत्ता के मार्गदर्शन में छात्राओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण श्वेता स्वर्णकार के द्वारा कोटा के आयरन जिम में फिटनेस एवं स्वास्थ्य की जानकारी के लिए भ्रमण कराया गया ।
यहां छात्राओं ने जिम के प्रशिक्षक महेन्द्र दुबे के द्वारा विभिन्न प्रकार के एक्सरसाईज मशीन , वेट लिफिटंग एवं वर्कआउट की विस्तृत जानकारी प्रदान की जिसके द्वारा हेल्थ एवं फिटनेस की जानकारी छात्राओं ने उत्साह के साथ देखा और समझा ।
इस दौरान छात्राओं ने स्वास्थ्य संबंधी अपनी उत्सुकता को भी उजागर करते हुए कई सवाल पूछे तथा उसके उत्तर से संतुष्ट होते हुए भविष्य में जिम और हेल्थ के क्षेत्र में अपने रोजगार को समझा । औद्योगिक भ्रमण व्यवसायिक प्रशिक्षक श्वेता स्वर्णकार एवं पंकज गंधर्व के कुशल मार्गदर्शन में कराया गया ।