Uncategorized

शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक एवम अधिकारी संघ की नवीन कार्यकारिणी गठित।

शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक एवम अधिकारी संघ की नवीन कार्यकारिणी गठित।

रविवार 18.06.2023

बिलासपुर _ छत्तीसगढ़ शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक एवम अधिकारी संघ की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक 18 जून 2023 को जे पी वर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों के परिचय पश्चात संघ के सचिव डॉ संदीप शुक्ला ने संघ का वार्षिक प्रतिवेदन , विगत वर्ष की उपलब्धि एवम आय व्यय का ब्यौरा विस्तार प्रस्तुत किया। तत्पश्चात संघ के अध्यक्ष डॉ संजय तिवारी ने बैठक को सम्बोधित किया। संघ के सदस्य डॉ ए के लाल, डॉ ए के पांडेय, श्रीमती सुनीता कोसले, हर्ष पांडेय, डॉ अशोक मिश्रा, डॉ तारनीश गौतम, चंद्रभूषण मिश्रा ,डॉ दिनेश श्रीवास ने अपने विचार साझा किए। संघ की समान्य सभा के एजेंडे के अनुसार संघ के संविधान में आवश्यक संशोधन प्रस्तावित किये गए।

जिसके तहत अब पांच उपाध्यक्ष, चार संयुक्त सचिव, पांच संभाग अध्यक्ष के पद सृजित किये गए। संघ के संस्थापक सदस्यों को आजीवन सदस्य बनाने पर भी सहमति बनी। इसी तारतम्य में संघ की नवीन कार्यकारिणी का तीन वर्षों के लिए गठन सर्वसम्मति से किया गया जिसमें
प्रांतीय अध्यक्ष-डॉ संजय तिवारी,
उपाध्यक्ष- डॉ संतोष बाजपेयी(क्रीड़ाधिकारी), डॉ अशोक मिश्रा (ग्रन्थपाल),डॉ माजिद अली, डॉ स्वाति तिवारी एवम श्री वी के साहू
प्रांतीय सचिव -डॉ संदीप शुक्ला
संयुक्त सचिव- श्री शितेश जैन,श्रीमती सुनीता कोसले,श्री संतोष बंजारे, श्री भूपेंद्र देवांगन
कोषाध्यक्ष- डॉ संजय यादव को चुना गया।
इसी तरह सम्भाग अध्यक्ष के रूप में
सरगुजा से श्री चंद्रभूषण मिश्रा, बिलासपुर – श्री उपेंद्र वर्मा, रायपुर- डॉ ए के लाल,दुर्ग-डॉ सतीश सेन एवम बस्तर संभाग के लिए श्री शोएब अंसारी मनोनीत किये गए। सामान्य सभा की बैठक में डॉ जे के द्विवेदी, डॉ श्रीकांत मोहरे, श्री ए के पांडेय, डॉ के वेणु आचारी, दीपक सिंह टेकाम, कन्हैया कंवर, रमेश मौर्य,सुशील गुप्ता,बलराम कुर्रे, अविनाश पांडेय, शशांक सिंह राठौर, आकाश पटेल, सौमित्र शर्मा, भूपेंद्र देवांगन, धर्मेंद्र धृतलहरे, पंकज साहू, श्रीमती उत्तरा निराला, भेदनाथ पटेल, डॉ केशव कौशिक, श्री जे सी देवांगन , श्यामसुंदर तिवारी, एस के तिग्गा एवम बडी संख्या में सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button