लालपुर के पास घायल अवस्था में पहुंचा नर हिरण ।
दंबग न्यूज लाईव
बुधवार 22.04.2020
करगीरोड कोटा – शाम के समय लालपुर गांव के पास अचानक कुत्तों के भौंकने की आवाज तेज हुई तो गांव वाले बाहर निकले देखा कि एक बड़े से हिरण को कुत्तों ने घेर लिया है और हिरण उनसे बचने की काशिश कर रहा है । गांव वालों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी तो वन विभाग के कर्मचारी पिकअप के साथ लालपुर पहुंच गए ।
उसके बाद शुरू हुआ हिरण को रेसक्यू करने का काम । हिरण के गले से लगातार खून बह रहा था शायद किसी ने तीर से हिरण का शिकार करने की कोशिश की थी लेकिन तीर गले से निकल गया था और हिरण घायल अवस्था में ही भागते हुए लालपुर पहुचा था ।
हिरण को देखने के लिए पूरा गांव इकटठा हो गया था जिसके कारण वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी । बाद में हिरण खूद ही थक कर गिर गया जिसके बाद वन विभाग के लोगों ने उसे पिकअप में डालकर कानन ईलाज के लिए ले गए हैं ।