करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा का हायर सेकंडरी विज्ञान संकाय का परीक्षा फल 98ः रहा।

33 छात्र प्रथम श्रेणी में,16 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 23.06.2020

 

खरोरा – हर्षा वर्मा 91 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम,पूजा साहू 90.8प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, तथा अनिमेष दीवान 88 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहे।कला संकाय का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा।इस संकाय में 11 प्रथम श्रेणी,21 द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण हुये।वाणिज्य संकाय का परिणाम85 प्रतिशत रहा।19 प्रथम श्रेणी 31 द्वितीय श्रेणी व 1 तृतीय श्रेणी में उतीर्ण रहा।

इस प्रकार 12 वी में प्रथमः श्रेणी में 63,द्वितीय श्रेणी में 68 व तृतीय श्रेणी में1 छात्र उतीर्ण हुए।हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम 74 प्रतिशत रहा।

76 छात्र प्रथम श्रेणी में 86 छात्र द्वितीय श्रेणी में तथा11 तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुए।मुस्कान देवांगन 93.6ः अंक के साथ प्रथम,दिशा देवांगन 90.1ःअंक के साथ द्वितीय व तान्या साहू 88.3ःअंक के साथ तृतीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रजनी मिंज,हरीश देवांगन व्याख्याता पुरषोत्तम देवांगन, रामकुमार वर्मा,शाहिना परवीन, डोमार यादव ,महेन्द्र साहू,अमर बर्मन, रीता रानी वर्मा,रजनी त्रिपाठी,सुनीता सिंह, चमेली खरे,नेहा राठौड़, संगीता नायक,अलका मिंज,जयंती साहू,मनोहर वर्मा ,जगदेव बंजारे, बृजेश्वरी महिलांगे, योगेंद्र त्रिपाठी, राम यादव, उमाकांत उपाध्यय शारदा ग्वाल आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button