कोटा 59 , बेलगहना , 12 ,रतनपुर 47 और टेंगनमाडा में 15 संक्रमितों की पहचान ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 21.04.2021
करगीरोड कोटा – कोटा विकासखंड में आज भी करोना पाजिटिव की संख्या ने सैकड़ा का आंकडा पार किया । आज हुए कुल 363 टेस्ट में 133 पाजिटिव केस सामने आए हैं ।
जिसमें कोटा सीएचसी में 175 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें 59 पाजिटिव निकले हैं इसी प्रकार बेलगहना में आज सिर्फ 28 टेस्ट हुए जिसमें 12 , रतनपुर में 103 टेस्ट में 47 और टेंगनमाड़ा में 57 टेस्ट में 15 पाजिटिव केस सामने आए हैं । कोटा के 59 लोगों में शहर के वार्ड 12 , पुरानी बस्ती तथा वार्ड 11 , 8 से भी पाजिटिव सामने आए हैं बाकी अमाली , अमने तथा आस पास के पंचायतों के हैं ।