करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

नशीली दवाओं के जखीरे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार,चिचोला चौकी की पुलिस ने की कार्रवाई।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 08.11.2020

धम्मकीर्ति नंदेश्वर

जिले की चिचोला पुलिस चैकी क्षेत्र में नशीली दवाओं की खरीदी-ब्रिकी पर कार्रवाई कर रही है। शनिवार को नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए। यह जानकारी चिचोला चैकी प्रभारी अजयकांत तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 3936 नग नशीली दवाएं बरामद की गईं। आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम किया है।


कैसे नशे के कारोबारियों तक पहुंची पुलिस

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराष्ट्र से लगे गांव पाटेकोहरा में पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान घेराबंदी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पृथ्वी नेपाली, निवासी दल्लीराजहरा और ठाकुर राम निवासी दुर्ग बताया। दोनों के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की गाड़ी भी बरामद की गई है। उसी स्कूटी पर ये दवाओं को ले जा रहे थे। आरोपियों के वाहन की जब तलाशी ली गई तो वहां से 3936 नग नशीली दवाएं बरामद की गईं। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर उनको सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button