करगी रोडकोरबाखेलपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

4,9,2,0,4,0,8,4,0,4,1 ये मोबाईल नम्बर नहीं भारतीय टीम का स्कोर कार्ड है ।

ऐसा ही प्रदर्शन करना है तो फिर हमारे यहां के दुधारू बुधारू क्या बुरे हैं ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 19.12.2020

 

Sports Editor

बिलासपुर 4,9,2,0,4,0,8,4,0,4,1 ये मोबाईल नम्बर नहीं भारतीय टीम का स्कोर कार्ड है । भारत और आस्टेªलिया के बीच एडिलेड के ओवल मैदान में गुलाबी बाॅल से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है । और उपर दिए आंकड़े भारतीय क्रिकेट टीम के दुसरी पारी के रन है जो भारतीय धुरंधरों ने बड़ी मेहनत से बनाए हैं ।

फाईल फोटो

पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने 244 का स्कोर बना कर आस्ट्रेलिया को 191पर रोक दिया था और 53 रन की बढ़त बना ली थी । इसके बाद लगा कि भारत इस मैच में जीत हासिल कर सकता है यदि दुसरी पारी में 125 या 150 रन भी बना लें तो पहली पारी के 53 रन की बढ़त के कारण स्कोर जीत के लिए काफी होगा ।

फाईल फोटो

लेकिन दुसरी पारी शुरू हुई और आधे घंटे में ही समाप्त भी हो गई । भारत ने 21.2 ओब्हर खेलते हुए अपने टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर 36 बनाया ।

फाईल फोटो

इसके बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि यदि ऐसा ही प्रदर्शन करना है तो फिर हमारे यहां के दुधारू बुधारू क्या बुरे हैं उन्हें भी एक मौका दे देना चाहिए ताकि आस्ट्रेलिया इंग्लैण्ड घुम सके और भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर मिल सके । भारत की दुसरी पारी में पृथ्वी शाॅ 4 , मयंक अग्रवाल 9 , चेतेश्वर पुजारा 0 ,बुम्राह 02 , विराट 04 , आंजिक्य रहाणे 0 ,हनुमा बिहारी 08 ,रिद्धिमान 04 ,अश्विन 0 ,उमेश यादव 04 और सामी ने 01 रन बनाया ।

Related Articles

Back to top button