
जंगलपूर में लूट की घटना को दिया गया अंजाम ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 07.07.2020
कवर्धा – कवर्धा और पंडरिया के बीच जंगलपुर के पास दो अज्ञात लुटेरों ने एक व्यापारी की आंख में मिर्च डालकर 70 लाख रूपयों की लूट कर ली ।
जानकारी के अनुसार कवर्धा के व्यापारी राईस मिल संचालक मुन्ना अग्रवाल किसी को पैसे देने जा रहे थे इसी बीच जंगलपुर के पास दो लोगों ने कट्टे की नोक पर उन्हें रोका फिर आंख में मिर्च डालकर लगभग 70 लाख रूपए लुट कर फरार हो गए ।
वारदात की जानकारी के बाद पांडातराई पुलिस ने पुरे एरिया को सील करके जांच शुरू कर दी है ।