
सारंगगढ़ पुलिस की कार्यवाही ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 07.08.2020
सारंगगढ़ – पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक मेटाडोर में बड़ी मात्रा में फटाखे लाया जा रहा है और भंण्डारन किया जा रहा है । पुलिस ने जानकारी के बाद उक्त स्थान पर छापा मारा और एक मेटाडोर में 174 कार्टून फटाखों के साथ सिविल लाईन निवासी राहूल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस के अनुसार 174 कार्टून फटाखों की कीमत लगभग आठ लाख सत्तह हजार रूपए आंकी गई है । पुलिस ने राहूल अग्रवाल से पता किया तो उसने किसी भी प्रकार के कागज और लाईसेंस ना होने की बात कही । पुलिस ने आरोपी पर विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत 542/2020 धारा 09 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है ।