डोंगरगढ़ और खैरागढ़ में लगेगा शिविर ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 09.10.2020
धम्मकिर्ती नंदेश्वर ।
डोंगरगढ़ – राजनांदगांव क्षेत्र में चलाये गये अभियान एक युद्ध करोना के विरुद्ध की सफलता को देखते हुए अब इस अभियान को प्रशासन ने जिले के अन्य जगहों पर चलाये जाने का फैसला लिया है,इसके लिए डोंगरगढ़ में 12 अक्टूबर तथा 14 अक्टूबर को खैरागढ़ में करोना जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा I
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,नगरपालिका के अधिकारियो ने बैठक लेकर स्थानीय लोगो से सहयोग माँगा,बैठक में अधिकारियो ने बताया की करोना के खिलाफ इस समय सबसे बड़ा हथियार मास्क है,और जब तक वैक्सीन नही आ जाता यही बचाव का उपाय है,अधिकारियो ने लोगो से मास्क का उपयोग करने की अपील की I
12 अक्टूबर को जिले भर में मास्क डे मनाने की जानकारी दी,गौरतलब है की डोंगरगढ़ में 24 वार्डो के 20 केन्द्रो में इस अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया जायेगा।