बंदर के बच्चे का सर फंसा बर्तन में ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 24.03.2022
करगीरोड कोटा – पच्चीस से तीस बंदरों का एक समूह धमाचौकड़ी करता हुआ कोटा के कन्या स्कूल पहुंचा और यहां अपना डेरा डाल लिया लेकिन इस बीच बंदर के एक बच्चे का सर लोटा में फंस गया । जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन से इस बंदर का सर लोटे में फंसा हुआ है ।
बंदरों ने अपनी तरफ से काफी कोशिश इसे निकालने के लिए किया लेकिन उनकी सारी कोशिश बेकार ही गई और बंदर का बच्चा पिछले दो दिन से अपने सर में फंसे लोटे के साथ परेशान हो रहा है । स्कूल में आज परीक्षा देने आए बच्चों ने इस बंदर को देखा और अपने शिक्षकों को इस बारे में बताया ।
इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दबंग न्यूज लाईव को ये जानकारी दी । हमने तत्काल इस मामले से बिलासपुर डीएफओ कुमार निशांत को अवगत कराते हुए बंदरों की जानकारी दी ।
डीएफओ कुमार निशांत ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की एक टीम को घटना स्थल पर भेजा है इसके साथ ही कानन की भी एक टीम जल्द ही स्कूल पहुंचने वाली है । उम्मीद है दो दिन से परेशान इस बच्चे को परेशानी से छुटकारा मिल पाएगा ।