छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबाखेलपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

नेशनल किक बाक्सिंग में भाग लेने प्रदेश के 50 खिलाड़ियों का दल कोलकाता रवाना ।

कोटा के दो खिलाड़ियों सहित जिले से आठ खिलाड़ी भी शामिल ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 17.08.2023

बिलासपुर – कोलकाता में 18 अगस्त से 21 अगस्त के मध्य नेशनल स्तर की किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना जिसमें देश भर के खिलाड़ी अपनी काबिलियत पेश करेंगे ।

इस  प्रतियोगिता में अपना दम दिखाने प्रदेश के भी पचास खिलाड़ियों का एक दल आज कोलकाता रवाना हुआ है । उनके साथ दो रेफरी महेश देवांगन और नीतू सिंह के अलावा टीम के कोच सत्येंद्र पटेल भी है ।

टीम में बिलासपुर से दिशा सिंह, अजय सिंह ठाकुर, दोमेंद्र प्रताप, पंकज सिंह ठाकुर, दिब्यांसु पोर्ते, निखिल पैकरा और मुंगेली से अभिषेक तिवारी शामिल हैं ।

ये खिलाड़ी 18 से 21 अगस्त तक खुदीराम बोस इंडोर स्टेडियम कोलकाता में आयोजित होने वाले नेशनल किक बॉक्सिंग चौंपियनशिप में भाग लेंगे ।


खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए टी एन रेड्डी, अभिषेक वर्मा, बृजेश चौरसिया, गिरी राव, भरतलाल साहू, शेख वाशिम, राम कुमार पाण्डेय ने सुभकामना एवं बधाईयों के साथ विदाई दी.

Related Articles

Back to top button