दुर्घटना रोकने रखे गए अस्थायी बेरिकेड ने करवाया दुर्घटना ।
बिलासपुर -सकरी बटालियन के पास दुर्घटना रोकने के लिए अस्थायी तोैर पर लगाए जाने वाले आड़े तिरछे बैरिकेड के पास एक बाईक और आटो में जबरदस्त टक्कर हो गई ।
जानकारी के अनुसार हादसे में बाईक सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जिसमें से एक की हालत काफी खराब बताई जा रही है जबकि आटो में सवार दो महिला और एक बच्ची में से एक महिला को चोट आई है और एक महिला ,बच्ची और आटो चालक ठीक बताए जा रहे हैं ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सकरी बटालियन के सामने बेैरिकेड के कारण दोनों में वाहनों में ये जबरदस्त दुर्घटना हुई है । लोगों ने तत्काल ही सकरी पुलिस और एक सौ बारह को सूचित किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट जेवियर्स स्कूल के सामने रखे गए बेैरिकेड से ये हादसा हुआ है । प्रशासन को ये जानकारी लेनी चाहिए कि आखिर इस तरह से कैसे और क्यों रोड को ब्लाक किया जाता है
लेकिन एक सौ बारह या एक सौ आठ दुर्घटना की जानकारी के बाद भी अभी तक दुर्घटना स्थान पर नहीं पहुंची है ।
ये भी जानकारी प्राप्त हुई है कि आटो में कोटा कुंवारीमुड़ा के लोग थे जिनमें से एक को हल्की चोट आई है । दबंग न्यूज लाईव सभी से अपील करता है कि गाड़ी धीरे और सावधानीपूर्वक चलाए ताकि आप और बाकी लोग सुरक्षित रह सके ।