
अवैध शराब के साथ आरोपी आया पकड़ में ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 11.07.2020
श्याम अग्रवाल ।
खरोरा – खरोरा के वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाले गोलू मरकाम पिता लेड़गा राम मरकाम उम्र 30 वर्ष से 36 देशी शराब की अधी 375 म.ल.कीमत कुल 13500 एमएल की उसके घर से बरामद किया गया जो उसने बेचने के लिए लाया था उक्त आरोपी ने कबुल किया कि वह शराब व गांजा बेचता है उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया व आज न्यायालय पेश किया जाएगा ।
ए एस आई अमित अंदानी ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उक्त आरोपी गांजा व दारू बेचता है जब पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा तो उसके घर से 36 अधी बरामद की गई व आज उसे न्ययालय पेश किया जाएगा ।
वही थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने बताया कि क्षेत्र में अवेैध काम बरदाश्त नहीं किए जाएंगे । अवैध शराब बेचने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब न्यायालय में पेश किया जाएगा ।