दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 24.12.2021
करगीरोड कोटा – कोटा के घोंघा जलाशय और डिपो के आस पास पिछले डेढ दो माह से एक व्यस्क तेंदुवे ने अपना एरिया बना लिया है । ग्यारह दिन की खामोशी के बाद ये लगा था कि तेंदुवा वापस जंगल चले गया होगा लेकिन कल शाम पांच बजे तेंदुवा फिर से ट्रेैप कैमरे में कैद हो गया है । तेंदुवे के फिर से उसी एरिया में देखने से जानकारों का कहना है कि तेंदुवे ने इस एरिया को अपना क्षेत्र बना लिया है और जल्द ही यहां से उसके जाने के संकेत नहीं है ।
जानकारी के मुताबिक इस तेंदुवे को कल ही चंगोरी डिपो के पास भी देखा गया है। चंगोरी डिपो से लेकर कार्पोरेशन डिपो , घोंघा डेम और उसके आगे फौजी ढाबे के जंगलों के आस पास इस तेंदुवे को घुमते हुए लोगों ने देखा है । अच्छी बात ये है कि इस वन्य प्राणी ने अभी तक किसी भी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाया है ।
लेकिन इंसानों को भी इस वन्य प्राणी की सुरक्षा और प्रायवेसी का ध्यान रखना होगा तथा डेम या इसके आस पास के जंगलों में ज्यादा अंदर तक जाने से बचना चाहिए जिससे ये इन जंगलों में आराम से रह सके और जंगल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे ।