कोरबाकरगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

पिछले 24 घंटे में उपचार के दौरान 208 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में करोना से मौत का आंकड़ा हुआ दस हजार से पार ।

13 हजार 628 संक्रमित मिले तो 13 हजार से अधिक स्वस्थ्य भी हुए।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 08.05.2021

 

Raipur  – प्रदेश में करोना का संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा जितने मरीज उपचार से स्वस्थ्य हो रहे हैं लगभग उतने ही संक्रमित भी हो रहे हैं । प्रदेश में सरकारी मौत के आंकड़े भी दस हजार से पार हो चुके हैं । ये वो आंकड़े हैं जो सरकारी रिकार्ड में है इसके दिगर के आंकडों को जानना मुश्किल हैं । कई मौते ऐसी होंगी जिनका कोई रिकार्ड नहीं होगा ।


छत्तीसगढ़ में कल की तारीख में 13 हजार 628 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 13 हजार 039 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 208 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 10158 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

आज 13 हजार 628 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 30 हजार 117 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख 88 हजार 918 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,31, 041 हो गई है।

प्रदेश में आज से 18 प्लस वालों को वैक्सीनेशन फिर से शुरू कर दिया गया है लेकिन इस बार अंत्योदय के साथ एपीएल और बीपीएल वालों को भी ये लगाया जाएगा

Related Articles

Back to top button