दो थानों के बीच शिकायत करने के लिए भटकती रही पीड़िता ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 01.02.2021
गौरेला – गौरेला रेल विभाग के पदस्थ एक कलर्क पर वहीं कार्यरत एक महिला चोैकीदार ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है । महिला चोैकीदार की शिकायत पर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है लेकिन शिकायत दर्ज कराने के लिए पीड़ित महिला को जीआरपीएफ चोैकी और गौरेला थाने के बीच कई बार घुमना पड़ा बाद में गौरेला पुलिस ने आरोपी कलर्क पर अपराध दर्ज कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओ एच ई ऑफिस क्लर्क लक्ष्मी नारायण राठौर ने अपने ऑफिस की महिला चोैकीदार के साथ छेड़खानी की करतूत को अंजाम दिया है इस तरह की अश्लील हरकतें पूर्व में भी कई बार इस क्लर्क के द्वारा की गई है । सेक्शन इंजीनियर कार्यालय में पदस्थ एक महिला ने अपने साथ हुए छेड़खानी की शिकायत पहले कार्यालय में उपस्थित लोगों को दी इसके बाद जीआरपी थाने में भी इसकी सूचना दी परंतु जीआरपी ने सिटी पुलिस में शिकायत करने को महिला से कहा वहीं दूसरी ओर जब महिला सिटी पुलिस थाना गौरेला पहुंची तब उसे सिटी पुलिस के द्वारा जीआरपी थाने में शिकायत करने की बात कही अंततः पुनः महिला थाना गौरेला पहुंची जिसके बाद एफ आई आर लिखी गई ।
हद तो ये हो गई कि पहले इंचार्ज सेक्शन इंजीनियर नेे ऐसा कुछ भी होना नहीं बताया बाद में उन्होंने भी इस बात को स्वीकार किया कि इस तरह का कृत्य किया गया है गौरेला थाना प्रभारी योगेश अग्रवाल ने बताया महिला ने थाने में आवेदन दिया है मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।