हरिजन श्रेणी का कोटवार नहीं रखने का लगाया आरोप । प्रशासन को इस मामले में जल्द ही संज्ञान लेना चाहिए ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 13.09.2021
करगीरोड कोटा – भैंसाझार की सरपंच अल्का राज और उनके पति सहदेव राज पर प्रतांडना का आरोप लगाते हुए कोटा कोटवार संघ ने आज एसडीएम कोटा को ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में कोटवार संघ ने भैंसाझार सरपंच और उनके पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है ।
कोटवार संघ ने अपने ज्ञापन में कहा है कि यहां के कोटवार के खिलाफ यहां की सरपंच और उनके पति सहदेव राज गांव में लोगों को भड़का कर कोटवार के खिलाफ गलत शिकायत कर रहे हैं तथा कोटवार गांडा जाति का हरिजन वर्ग से आता है इसलिए उसे प्रतांडित किया जा रहा है ।
कोटवार संघ ने ज्ञापन में कहा है कि भैंसाझार का कोटवार राजेश गंधर्व और उसका परिवार यहां तीन पीढ़ी 1929 से यहां कोटवारी करते आ रहा है । तथा अपनी जमीन भी गांव में तालाब के लिए दी है इसके बाद भी गांव के सरपंच और उनके पति उनके खिलाफ लोगों को भड़का रहे है ।
भैंसाझार में पंचायत और कोटवार के बीच बनते संघर्ष की स्थिति को देखते हुए प्रशासन को जल्द ही कुछ ठोस निर्णय लेने होंगे कहीं ऐसा न हो कि ये मामला जितना छोटा दिख रहा है आगे चलकर कोई और रूप ले ले ।