छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

कोटा विकासखंड में कमाल की सिंचाई योजना और कमाल के विभाग के अधिकारी ।

करोड़ों की सिंचाई योजना से खेत नहीं भ्रष्टाचार की हो रही सिंचाई ।

पहले बनाया फिर उखाड़ा फिर बनाया लेकिन अभी भी संशय ।

 

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 21.04.2023

कोटा – सिंचाई विभाग कमाल की सिंचाई योजना बनाता है । इनके बनाए योजना से खेत में सिंचाई हो या ना हो अप्रत्यक्ष रूप से भ्रष्टाचार की फसल खूब सिंचित होती है । अधिकारी और प्रोजेक्ट बनाने वाले इतने होशियार होते हैं कि ऐसी योजना बनाते हैं जिससे कई साल तक उनका काम चलता रहे । एक ही योजना को कई बार मोडिफाई किया जाता है और हर बार किसान , खेत और फसल इनके लाभार्थि होते हैं लेकिन योजना शुरू होने से खतम होने तक ये तीनों दरकिनार हो जाते हैं और अधिकारियों के जेब भर जाते हैं ।

ऐसी ही एक योजना कोटा विकासखंड में बनाई गई । जिसमें करोडों रूपये खर्च तो कर दिया गया लेकिन कुछ समय बाद वही योजना कौडी भर की हो गई और अब उस कौड़ी को फिर से करोड़ों का बनाया जा रहा है ।मतलब भ्रष्टाचार का खेल कैसे और किस तरह खेला जाता है ये सिंचाई विभाग की योजनाओ को देखकर समझा जा सकता है ।

जल संसाधन संभाग पेंड्रा डिवीजन के अंतर्गत केंदा व्यपवर्तन योजना में लगभग दस वर्ष पूर्व करोडों की लागत से 1200 एम एम के ह्यूम पाईप के द्वारा नहर का निर्माण कराया गया था जिससे इस योजना का लाभ आसपास के किसानों को मिल सके लेकिन ऐसा नही हुआ यह करोडों की योजना सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों की लापरवाही की भेंट चढ गई ।

जिससे करोडों की योजना कौडी भर की हो गई जिस उद्देश्य से यह योजना शुरू हुई थी वो फ्लाप रही उसमें किसानों को पानी नसीब नही हुआ । ह्यूम पाईप ब्लाक हो गई उसमें पानी का रिसाव होने लगा जिसके बाद इस फ्लाप योजना में लीपापोती कर इसे डिस्मेंटल कर दिया गया और करोडों का नया टेंडर सुदुढीकरण के नाम से लगा कर प्रोटेक्शन बनाया गया है वो भी अधर में है उसमें भी रिसाव होने लगा है । जिसके कारण अब विभाग और जिम्मेदार अधिकारीयों पर कई सवाल उठ रहे है ।

कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन संभाग पेंड्रारोड के अधिकारीयों नें केंदा व्यपवर्तन योजना के मुख्य नहर आर.डी. 0 मीटर से आर.डी.500 मीटर में सुदुढीकरण व मिट्टी कार्य , बैक प्रोटेक्शन का कार्य अपस्ट्रीम एवं डाउनस्ट्रीम एवं मुख्य नहर के 08 पक्के वाल का निर्माण जिसकी लागत 190.07 लाख का टेंडर लगाया जिसका टीएस सीई नें किया है । जबकि इस योजना में पहले करोडों रूपये विभाग नें खर्च किये तो उसका क्या मतलब निकला ये गौर करने का विषय है एक ही योजना में पुनरू करोडों खर्च करना ये शासकीय धन का दुरूपयोग किया जा रहा है ।

पूर्व में ह्यूम पाईप की योजना को डिस्मेंटल कर दिया गया और वर्तमान में एक करोड नब्बे लाख खर्च कर चौनल तैयार किया गया है वो भी लिकेजिंग समस्या से जूझ रहा है । अब सवाल यह उठता है कि पूर्व की ह्यूम पाईप योजना को डिस्मोंटल करने की अनुमति ली गई की नही । पहले ठेकेदार नें जो काम किया वो सही था या गलत जिसे उखाड़कर पुनरू करोडों खर्च किया गया इसके लिए जिम्मेदार कौन ?

sanjeev shukla

Sanjeev Shukla DABANG NEWS LIVE Editor in chief 7000322152
Back to top button