कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

तपती गर्मी के बीच पंचायत की पानी टंकी हफ्ते भर से खराब ।

मिस्त्री के भरोसे गांव के प्यासे ।

दबंग न्यूज़ लाइव

गुरुवार 25.04.202

खुशवंत कश्यप

लोरमी _लोरमी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पेंड्री तालाब के लोग पिछले पांच सात दिन से पानी की समस्या से जूझ रहे है लेकिन जिम्मेदारों ने अभी तक इस तरफ ध्यान नहीं दिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेंड्री तालाब के टेकनपारा मे सब हेल्थ सेन्टर  के पास का बोर खराब होने से पानी टंकी से पानी सप्लाई कई दिनो से बन्द हो गया है जिससे आसपास के  मोहल्ले में पानी की  विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है ।

इसी पानी टंकी से पास के स्वास्थ केंद्र के साथ ही आस पास के घरों में भी पानी सप्लाई होता है लेकिन पिछले हफ्ते भर से यहां के लोग इस गर्मी में पानी की समस्या जूझ रहे है और उन्हें पानी लेने काफी दूर जाना पड़ता है ।

पेंड्रीतालाब के सरपंच नें बताया की लाईन समस्या,और समय पर मिस्त्री नही आने के कारण ये समस्या हुई है । वे अपने स्तर से कई मिस्त्री को बनाने के लिये बात किये है अभी शादी सीजन होने से मिस्त्री बाहर है आने पर जल्द सुधार कर लिया जायेगा ।

पानी की समस्या ठीक नही होने से यहां के लोग काफी  अक्रोशीत है और कलेक्टर के पास अपनी समस्या को लेकर जाने की सोच रहे है ।

Related Articles

Back to top button