दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 14.04.2021
रायपुर – प्रदेश में फिर से शराब दुकान खोले जाने संबंधी एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । ये पत्र स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन से आज की तारीख में जारी किया बताया जा रहा है ।
जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपने टविटर हैंडल पर एक पोस्ट इस लेटर को लेकर किया है । जिसके अनुसार आबकारी विभाग प्रदेश में शराब की दुकानें खोलने पर विचार कर रही है । अमित जोगी ने अपने टविटर हैंडल पर लिखा है कि प्रदेश मे सब्जी भाजी की दुकानें बंद रहेंगी लेकिन शराब दुकानें खुली ।
छत्तीसगढ़ की @bhupeshbaghel सरकार का नया फ़रमान।
लॉकडाउन में सब्ज़ी-भाजी की दुकानें बंद रहेंगी लेकिन शराब दुकाने खुली।@INCChhattisgarh सरकार को कोरोना पीड़ितों से कही ज़्यादा चिंता ‘मदिरा प्रेमियों’ और उनसे मिल रही अरबों की दो नम्बर की कमाई की है।#daruwaaledaau #दारूवालेदाऊ pic.twitter.com/hIrhwv4xuu
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) April 14, 2021
पत्र में शराब दुकान खुलने के कारणों का विस्तार से जिक्र किया गया है । अमित जोगी के इस टविट को किए हुए अभी कुछ देर ही हुए है , उधर आबकारी आयुक्त निरंजन दास ने इस पत्र को फर्जी करार देते हुए वायरल करने वाले पर कार्यवाही की बात कही है ।
जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से हमारे रायपुर ब्यूरो ने जब इस बारे में बात किया तो उनका कहना था कि – सरकार अब इसका खंडन कर रही है । ये पत्र पिछले साल का है जब लाॅक डाउन हुआ था । जो भी हो सरकार को सदबुद्धि दे भगवान ।