थाने मे अपराध दर्ज कराने पहुंचे अधिकारी ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 04.02.2021
गौरेला – गौरेला विकासखंड के कोरजा में नव निर्मित गौठान को बिती रात असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी जिससे गौठान में बना पशु शेड और वहां रखे हुए लकड़ी ,पैरा जलकर खाक हो गए ।
इस बात की जानकारी वन विभाग के बीट गार्ड ने गौरेला थाने में दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरजा के बीट गार्ड ने थाने मे शिकायत की कि कोरजा में नव निर्मित शासकीय गौठान सेड निर्माण कराया गया है । दो तारीख को शाम करीब सात बजे को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नव निर्मित गौठान शेड मे आग लगा दिया गया है जिससे शेड मे लगे पैरा एवं लकडी जल गया है जिससे करीब 50000रूपये का नुकसान होना प्रतीत होता है।
बीट गार्ड ने इस बात की जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी गौरेला श्री जी0पी0जांगडे को भी दी तथा उनके निर्देशानुसार कार्यालय वन परिक्षेत्र अधिकारी गौरेला वन परिक्षेत्र गौरेला क्रमांक 321 पेंड्रारोड दिनांक 03.02.21 प्रति थाना प्रभारी गौरेला विषय प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है ।