खबर का हुआ असर – गार्डन को उजाड़ बन रहे काम्पलेक्स का काम रूका ।
जनपद पंचायत कोटा का मामला , गार्डन उजड़ने से लोगों में थी भारी नाराजगी ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 21.02.2024
करगीरोड कोटा -जनपद पचंायत कोटा के द्वारा एसडीएम कार्यालय के सामने बने काफी पुराने और हरे भरे गार्डन को उजाड़कर व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाने की तैयारी की जा रही थी ।
इसके लिए जनपद पंचायत कोटा ने गार्डन के कई पेड़ों को काट दिया था और बड़े बड़े गडढे खोद दिए थे । मामले की जानकारी के बाद दबंग न्यूज लाईव ने सबसे पहले ही इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी ।
खबर के बाद शहर के लोगों में भी काफी नाराजगी देखी जा रही थी और सभी ने जनपद पंचायत कोटा के इस काम की आलोचना करते हुए विरोध दर्ज करवाया था ।
जनपद पंचायत कोटा ने नियम विरूद्ध अपने यहां हो रहे कामों को ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाने का नया फंडा अपना लिया है । वर्तमान में कई काम जनपद करवा रहा है जिसके लिए उसने ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाया है जबकि नियमानुसार आरईएस इन कामों को करने के लिए अधिकृत एजेंसी होती है ।
बहरहाल लोगों के विरोध के बाद जनपद पंचायत कोटा ने इस बेकार के काम को रोक दिया है लेकिन सवाल ये है कि जनपद कोटा ने जो गार्डन को नुकसान पहुंचाया है उसकी भरपाई कैसे होगी ?