छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

मतदान का समय शुरू होते ही आने लगी अव्यवस्था सामने ।

बेलगहना क्षेत्र के मतदान क्रमांक 122 में टेक्निकल फाल्ट के चलते शुरू नहीं हो पाया मतदान ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 17.11.2023

करगीरोड कोटा – प्रदेश में दुसरे चरण का आज मतदान होना है ऐसे में सभी बुथों पर मतदान टीम कल से ही पहुंच चुकी है आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाना था लेकिन कई जगह से साढ़े आठ बजे तक मतदान शुरू नहीं होने की खबर आने लगी है ।


बेलगहना के बुथ क्रमांक 122 प्राथमिक शाला डोंगरी पारा में साढ़े आठ बजे तक मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है । जानकारी के अनुसार यहां ईवीएम में कुछ दिक्कत है जिसके कारण मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है ।

मतदान केन्द्र के सामने मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी है लेकिन खबर लिखते तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था । 

 

Related Articles

Back to top button