
गार्ड ने कस्टमर का किया एटीएम पार फिर रात को निकाले पैसे ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार08.07.2020
परसन राठौर
जांजगीर– चंद्रपुर पुलिस को उस वक्त सफलता हासिल हुई जब वे एक शातिर चोर ए टी एम गार्ड को गिरफ्तार किया सूत्रों के अनुसार चंद्रपुर के सदाशिव पांडेय का ए टी एम कार्ड बदली हो गया था ए टी एम कार्ड जब बदली हुआ तब तक पांडेय परिवार को इसकी जानकारी नही थी मगर जब उनके मोबाइल में मेसेज आया कि उनके खाते से चालीस हजार रुपए निकाल लिए गए है I वो भी रात के समय में तो पांडेय परिवार सकते में आ गया क्योंकि रात को बैंक बंद रहता है, और ए टी एम कार्ड उनके पास है तो फिर पैसे निकले तो कैसे निकले I
बाद में जब ए टी एम कार्ड को चेक किया गया तो उक्त ए टी एम कार्ड कि अदली बदली का संदेह उत्पन्न हुआ जिस पर सदाशिव पांडेय ने देरी न करते हुए तत्काल चंद्रपुर थाना को इसकी सुचना दी और बताया कि उनके खाते से किसी अज्ञात ब्यक्ति ने चालीस हजार रुपए निकाल लिए है।
चंद्रपुर पुलिस जांच में जुटी और नवपदस्थ थाना प्रभरी रजत नाग के नेतृत्व में एक पुलिस टीम इस चोरी को पकड़ने के लिए गठित कि गई।जिस पर चंद्रपुर पुलिस को सफलता हासिल करते हुए चोर एवम चोरी कि गई रकम को बरामद किया गया चंद्रपुर के एस बी आई ए टी एम में कार्यरत कर्मचारी सुरेश चोैहान जो ए टी एम में गार्ड पर नॉकरी करता है उक्त आदमी ने सदाशिव पांडेय जब चंद्रपुर नगर के ए टी एम में अपना पैसा निकालने गया तो गार्ड ने चुपके से सदाशिव पांडेय का कार्ड को बदल दिया और डभरा जाकर चालीस हजार रुपये निकाल लिया। चंद्रपुर पुलिस ने जब जांच किया तो उक्त आदमी के खिलाफ अपराध क्रमांक 420.379.प च ब 66 ब प ज लगाकर जेल भेज दिया गया।