टाईगर रिजर्व में भैंसे का किया शिकार ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 25.01.2022
sanjeev Shukla
कोटा – छत्तीसढ़ मे वाईल्ड लाईफ की शान और धरोहर अचानकमार में आज एक टाईगर एक भैंसे का शिकार करने के बाद अपने शिकार के पास नजर आया ।
हालांकि ये किसी पर्यटक को नहीं दिखा लेकिन एटीआर में लगाए गए ट्रेप कैमरे ने इस टाईगर की फोटो को कैप्चर कर लिया ।
एटीआर में इन दिनों टाईगर की मुवमेंट दिखाई देने लगी है । इसके पहले बहुत कम ऐसा होता था जब टाईगर दिखाई दे जाए या उसकी कुछ खबर सामने आए ।
लेकिन इन दिनों टाईगर की मुवमेंट ने पर्यटकों में रोमांच ला दिया है । मध्यप्रदेश के कान्हा और बांधवगढ़ के समान ही यहां भी पर्यटकों के बेहतर सफारी और वन्य प्राणियों के दर्शन होने लगे तो निश्चित ही आने वाले समय में अचानकमार टाईगर रिजर्व छत्तीसगढ़ के साथ ही पुरे देश में टाईगर के लिए प्रसिद्ध हो सकता है ।
लेकिन इसके लिए टाईगर रिजर्व के अधिकारियों को बेहतर योजना के साथ काम करना होगा जिससे वन्य प्राणियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही पर्यटकों को भी पर्याप्त सुविधा मिले और वे यहां से संतुष्ट होकर जाएं ।
टाईगर की सुरक्षा को देखते हुए एरिया का नाम नहीं डाला जा रहा है ।