करगी रोडकोरबापेंड्रा रोड
शादी पर लगी रोक हटी , अब ऐसे कर सकते हैं शादी का आयोजन । पूर्व के आदेशों में किया संशोधन ।

वर या वधु पक्ष के घर में अधिकतम 10 लोगों की उपस्थिति में हो सकती है शादी ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 09.05.2021
करगीरोड कोटा – अनुविभागीय अधिकारी कोटा के कार्यालय से आठ मई से पंद्रह मई के बीच होने वाली सभी शादीयों पर रोक लगा दी गई थी लेकिन आज निकले एक आदेश सेे वर और वधु पक्ष को जरूर राहत मिलेगी ।
ज्ञात हो कि सात तारीख को एसडीएम कार्यालय से आदेश निकला था कि आठ से पंद्रह के बीच होने वाली शादीयों के लिए दी गई अनुमति रद्द की जाती है । लेकिन आज एक आदेश के बाद इसमें आंशिक संशोधन करते हुए अब वर या वधु पक्ष के घर में अधिकतक दस लोगों की उपस्थिति में ये शादी सम्पन्न हो सकती है । इस आशय का आदेश आज जारी कर दिया गया है ।