छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुरमरवाहीरायपुर
Trending

अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंदरूनी गांव लमनी में महुआ बिनने गई महिला पर भालू का हमला ।

घायल को ईलाज के लिए भेजा गया सिम्स ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 02.04.2023
खुशवंत कश्यप

लोरमी – अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंदरूनी गांव लमनी में आज एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया । भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । कुछ दिन पूर्व भी एक व्यक्ति पर भालू ने हमला करके उसे लहुलुहान कर दिया था ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार लमनी रेंज के साहेब पानी बीट में आज सुबह मानमती बैगा 40 वर्ष पति सुखरू बैगा महुवा बिनने गई थी सुबह सुबह महुआ की खुश्बु और उसे खाने के लिए एक भालू भी पास ही था । मानमती बैगा का ध्यान भालू की तरफ नहीं था इसी बीच भालू ने महिला पर हमला कर दिया ।

हमले से घबराई महिला ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया जिससे आस पास के लोग वहां पहुंच गए । बाद में सरपंच की मदद से गौरेला के सेनेटोरियम में भर्ती किया गया जहां से प्राथमिक उपयार के बाद उसे सिम्स रिफर कर दिया गया । वन विभाग ने पीड़ित महिला को दो हजार रू नगद प्रदान किया गया । वन परिक्षेत्राधिकारी अमर सिंह सिदान ने बताया कि महिला खतरे से बाहर है ।

Related Articles

Back to top button