अभी भी मुख्य मार्ग पर विचरण कर रहा भालू ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 22.12.2020
करगीरोड कोटा – कोटा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले खोंगसरा भनवारटंक मुख्य मार्ग पर मुसियारी घाट पर कुछ देर पहले एक भालू ने एक पदयात्री ग्रामीण पर हमला कर दिया ।
हमला इतने अचानक हुआ कि ग्रामीण कुछ समझ पाता इसके पहले ही भालू ने उसे लहुलुहान कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया । हमले के बाद भी भाले खोंगसरा भनवारटंक मुख्यमांर्ग पर ही घुम रहा है ।
ये सड़क मरहीमाता की तरफ जाता है इसलिए यहां पुरे समय लोगों का आवागमन रहता है । इस हमले के बाद बाईक और सायकल सवार लोग दहशत में आ गए हैं ।