करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

खोंगसरा भनवारटंक मुख्य मार्ग पर भालू का हमला , गंभीर रूप से किया ग्रामीण को घायल ।

अभी भी मुख्य मार्ग पर विचरण कर रहा भालू ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 22.12.2020

 

करगीरोड कोटा कोटा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले खोंगसरा भनवारटंक मुख्य मार्ग पर मुसियारी घाट पर कुछ देर पहले एक भालू ने एक पदयात्री ग्रामीण पर हमला कर दिया ।

हमला इतने अचानक हुआ कि ग्रामीण कुछ समझ पाता इसके पहले ही भालू ने उसे लहुलुहान कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया । हमले के बाद भी भाले खोंगसरा भनवारटंक मुख्यमांर्ग पर ही घुम रहा है ।

ये सड़क मरहीमाता की तरफ जाता है इसलिए यहां पुरे समय लोगों का आवागमन रहता है । इस हमले के बाद बाईक और सायकल सवार लोग दहशत में आ गए हैं ।

Related Articles

Back to top button