शुक्रवार 01.10.2021 – बेलगहना थाना क्षेत्र के सक्तीबहरा ग्राम पंचायत के बाबा तालाब में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की डुबने से मौत हो गई है । ग्रामीणों ने सुबह लाश को तैरते हुए देखने के बाद पुलिस को सूचना दे दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के लोग जब सुबह तालाब पर गए तो देखा कि कोई व्यक्ति पानी में तैर रहा है लेकिन उसके शरीर पर कोई हलचल नहीं है ये बात जंगल में आग की तरह फैली और फिर लोग इकटठे होने लगे तथा बेलगहना पुलिस को पुरे मामले की सूचना दे दी गई।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया जिसके बाद उसकी पहचान मोहन कोल पिता रामदास कोल उम्र 48 वर्ष के रूप में हुई । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।