केएस प्रबंधन और अधिकारियों के बीच एक घंटे की बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 16.08.2020
परसन कुमार राठौर
जांजगीर – आज दोपहर 12 बजे पुलिस अधीक्षक जांजगीर की अध्यक्षता में जिला श्रम पदाधिकारी कार्यालय में केएस के प्रबंधन एवं मजदूर संघ की बैठक रखी गई थी। बैठक ठीक एक बजे समाप्त हुआ और मजदूरों के हित में कोई नतीजा नही निकला तो एक मजदूर रामनाथ केंवट ने श्रमपदाधिकारी श्री सिंग के चेम्बर में पहुंचा और साहब से यह पूछा कि अब हमारा क्या होगा।
संतोष पूर्ण जवाब नही मिलने पर उक्त मजदूर ने अधिकारी के चेम्बर में ही जहर सेवन कर लिया। भारी हो हंगामें के बीच श्रमपदाधिकारी की गाड़ी से उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसका उपचार हो रहा है। यहां बता दे दोपहर 12 बजे बैठक प्रारंभ हो गयी थी इस दौरान पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधिक्षक, एडीएम, एसडीओपी आदि उपस्थित थे बैठक के बाद ये सभी अधिकारी चले गये थे तब यह घटना घटी