बिग ब्रेकिंग- कुछ देर में पेण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष करेंगे कांग्रेस प्रवेश
नगर पंचायत पेण्ड्रा अध्यक्ष सहित 3 पार्षद लेंगे कांग्रेस की सदस्यता ।
मरवाही उपचुनाव के पहले भाजपा को भी बड़ा झटका ।
सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के सामने लेंगे कांग्रेस की सदस्यता.
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 10 अक्टू 2020
पेण्ड्रारोड– जैसे जैसे मरवाही उप चुनाव करीब आते जा रहे राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सम्मोहन विद्या का प्रभाव और भी कारगर दिखाई पड़ रहा है। इस बार जादू की छड़ी भाजपा की तरफ घूमी है । हाल ही में जेसीसी को कांग्रेस ने तगड़ा झटका देकर 3 क्षेत्रीय बड़े नेताओं को अपने पाले में करने के बाद अब सत्तारूढ़ कांग्रेस के जादू का असर इस क्षेत्र में भाजपा पर भी पड़ने जा रहा है । सूत्रों से मिली खबर के अनुसार भाजपा के पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलन दो पार्षदों पारस चैधरी एवं श्रीमती प्रेमवती के साथ कुछ ही समय कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं । मिलन की औपचारिकता मुख्यमंत्री के सामने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के माध्यम से पूरी की जाएगी । ये कांग्रेस पार्टी के रीति नीति एवं कांग्रेस सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस परिवार में शामिल होने जा रहे।
जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमन शर्मा साथ मे-सूत्र