कोटा के चार खिलाड़ियों सहित बिलासपुर जिले ने जीते पांच स्वर्ण और दो रजत ।
राष्ट्रीय स्तर पर किक बाक्सिंग में कोटा के खिलाड़ी छाए ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 23.08.2023
बिलासपुर – 18 अगस्त से 21 अगस्त के मध्य कोलकाता में हुई नेशनल किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण और दो रजत के साथ सात पदकों पर अपना कब्जा जमाया ।
छत्तीसगढ से इस प्रतियोगिता में शामिल होने 50 सदस्यों की टीम कोलकाता गई थी । कोलकाता के खुदीराम बोस इंडोर स्टेडियम में जब बिलासपुर जिले के खिलाड़ीयों के मैच हुए तो इन्होंने अपना दम दिखाते हुए पांच स्वर्ण पर कब्जा जमाया । एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया की 18 से 21 अगस्त तक खुदीराम बोस इंडोर स्टेडियम कोलकाता में आयोजित हुई प्रतियोगिता में 21 राज्य से लगभग 650 खिलाड़ीयों ने भाग लिया ।
जिसमे मुंगेली से अभिषेक तिवारी स्वर्ण पदक तथा करगी रोड कोटा के खिलाड़ी दिशा सिंह स्वर्ण पदक , अजय सिंह ठाकुर स्वर्ण पदक , डोमेन्द्र प्रताप स्वर्ण पदक , पंकज सिंह राजपूत स्वर्ण पदक , दिब्यांसु पोर्ते रजत पदक , निखिल पैकरा रजत पदक हासिल किया ।