दबंग न्यूज लाईव
रविवार 28.05.2023

बिलासपुर/कोटा – अचानकमार टाइगर रिजर्व के छपरवा रेंज में आज सुबह एक पचपन वर्षिय महिला अहिल्या बाई पर बायसन ने हमला कर दिया जिसमें महिला को गंभीर चोट आई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह छपरवा रेंज में रहने वाली अहिल्या बाई किसी काम से जंगल की तरफ गई थी उसी समय एक बायसन ने उस पर हमला कर दिया । बायसन को देखकर महिला घबरा गई और भागने लगी इस दौरान उसके गले और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है ।


घटना की जानकारी के बाद घायल महिला को कोटा अस्पताल लाया गया जहां से उसे सिम्स रिफर कर दिया गया है ।