चुनाव आचार संहिता के बीच भाजपा का महिलाओं को प्रलोभन ।
महतारी वंदन योजना के तहत भराया जा रहा फार्म कोटा कांग्रेस ने किया चुनाव आयोग से शिकायत
भाजपा के लिए बढ़ सकती है मुसीबतें ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 11.11.2023
बिलासपुर/कोटा – प्रदेश में विधानसभा के चुनाव के दुसरे दौर का अभियान जोरों पर है ऐसे में सभी पार्टीयां अब मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर वो हथकंडे अपनाने में लगा है जिससे वोटर उसकी तरफ आकर्षित हो जाएं और उनके पक्ष में मतदान करें ।
भाजपा के द्वारा भी महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने एक हजार रूपए महिलाओं के खाते में डालने की योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है और मोहल्ले मोहल्ले में बैठक करके सभी महिलाओं से ये फार्म भरवाया जा रहा है तथा महिलाओं से बैंक खाता , आधार कार्ड ,फोटो और वोटर आई डी भी जमा करवाया जा रहा है ।
कोटा नगरपंचायत के भी कई वार्डों में भाजपा के द्वारा ऐसे फार्म भरवाने का मामला सामने आया है और महिलाएं इस फार्म को भर रही हैं । कोटा ब्लाक कांग्रेस ने इस संबंध में एक शिकात निर्वाचन अधिकारी से करते हुए कहा है कि भाजपा के द्वारा मतदाताओं को सीधे प्रलोभन के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसे तत्काल रोका जाए और भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी का नामाकंन रद्द करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाए ।
ज्ञात हो कि भाजपा के द्वारा कई जगह से महिलाओं से महतारी वंदन फार्म भराए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही थी इस योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर माह एक हजार रूपए देने का वादा किया जा रहा है ।