डाग स्क्वायड की मदद से धरा गया खरीददार ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 25.08.2022
Vikash Tiwari
करगीरोड कोटा – कोटा वन विकास निगम के क्षेत्र में आज चितल के शिकार का मामला सामने आया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा वन विकास निगम के अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई कि मेंड्रापारा में कुछ लोगों के यहां चितल का मांस पकाया जा रहा है । जानकारी गंभीर थी इसलिए वन विकास निगम के अधिकारी तत्काल मेंड्रापारा पहुंच गए । छानबिन के बाद अधिकारियों को दो पॉलीथिन में शौचालय के पास मटन मिला । इसके बाद वन विभाग के डाग स्क्वायड को बुलाया गया । खोजी डाग ने मेंड्रापारा के एक घर में पहुंच कर सुराग दिया । यहां चितल का मटन पकाया गया था ।
इसके बाद अधिकारियों ने यहां रहने वाले व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने चितल का मांस खरीदा । अधिकारियों ने चितल का मांस खरीदने वाले को गिरफतार करके भैंसाझार नर्सरी में ले आए । पूछताछ में उसने दो लोगों के नाम बताए लेकिन ये दोनों तब तक फरार हो गए थे जिनकी तलाश वन विकास निगम के अधिकारी कर रहे हैं ।
वन विकास निगम की एसडीओ ने बताया कि – “जानकारी के बाद एक व्यक्ति को गिरफतार कर लिया गया जबकि दो लोग फरार हैं और उनकी भी खोज की जा रही है । आगे की कार्यवाही जारी है ।”
कोटा क्षेत्र में वन्य जीवों के शिकार का ये पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं ।