करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ में पटाखे फोड़ने को लेकर दिशा निर्देश जारी , इस दिवाली सिर्फ दो घंटे पटाखे फोड़ने की अनुमति।

मुख्य सचिव आरपी मंडल ने जारी किया निर्देश।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 09.11.2020

 

रायपुर यदि आपने ढेर सारे फटाके खरीद लिए हैं तो फोड़ने के बारे में प्रदेश सरकार की गाईड लाईन का भी ध्यान रख लिजिएगा । क्योंकि जो अधिसूचना जारी हुई है उसके अनुसार इस दिवाली आप सिर्फ दो घंटे ही फटाखे फोड़ सकते हैं । उसके बाद फटाके फोड़ने की मनाही है । इस बात के निर्देश मुख्य सचिव आर पी मंडल ने जारी कर दे दिए हैं ।


दिपावली के दिन रात 8 बजे से रात 10 तक ही पटाखे फोड़ने की अनुमति। बढ़ते प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने दिए थे निर्देश। इसी प्रकार छठ पूजा में सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक गुरु पर्व में रात 8 बजे से रात 10 बजे तक और नए वर्ष- क्रिसमस में रात 11.55 से 12.30 तक आप धूम धड़ाका कर सकते हैं ।

शहर में जगह जगह फटाखों के स्टाल लग रहे हैं , व्यापारियों को लगा कि सब कुछ सामान्य हो रहा है तो फटाके का व्यापार भी गति पकड़ लेगा लेकिन अब फटाके फोड़ने पर लगी पाबंदी के बाद शायद फटाखे व्यापार पर भी इसकी मार पड़े । वैसे भी लाॅक डाउन के बाद अर्थ व्यवस्था से जुझते लोग ज्यादा फटाखे खरीद पाएंगे इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button