ब्रेकिंग – कोटा कृषि अधिकारी की गाड़ी गनियारी हास्पीटल के सामने मारूती से टकराई ।
वेन सवार लोगों को आई गंभीर चोट ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 09.11.2020
करगीरोड कोटा – गनियारी जन स्वास्थ्य केन्द्र के सामने एक कार ने सामने से आती वेन को जबरदस्त टक्कर मार दी । दोनों गाड़ियों में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि वेन पलट कर सड़क के नीचे जा गिरी जबकि कार सामने से पुरी तरह ठुक गई ।
जानकारी के अनुसार कोटा कृषि विभाग में कार्यरत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और उनके साथ एक और सहकर्मी कोटा से वापस बिलासपुर जा रहे थे । अभी वे गनियारी स्वास्थ्य केन्द्र के पास पहुंचे ही थे कि चालक ने गाड़ी से अपना कंट्रोल खो दिया और सामने से आ रही वेन को सामने से टक्कर मार दी ।
टक्कर के बाद मारूती वेन पलट कर सड़क से निचे जा गिरी जबकि दूसरी कार के सामने का चक्का बेण्ड हो गया और गाड़ी वहीं रूक गई । घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है । जानकारी मिलने तक पुलिस दुर्घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी ।