करगी रोडकोरबापेंड्रा रोड

ब्रेकिंग – कोटा जनपद के दस पंचायत पूर्णतः कंटेनमेंट जोन घोषित ।

बढ़ते करोना संक्रमण के कारण जारी हुआ आदेश ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 07.05.2021

करगीरोड कोटा – करोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने प्रशासन के साथ ही आम जनता को भी परेशान कर दिया है । कोटा विकासखंड में हर दिन सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं ।

कोटा जनपद के दस पंचायतों में स्थिति काफी खराब होने के कारण इन्हें पूर्ण रूप से कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील करने का आदेश कल कोटा एसडीएम ने निकाला है । तथा इन पुरे गांव में सिर्फ ही रास्ता खुला रहेगा जहां से लोग आना जाना कर सकेंगे बाकी सभी सीमाएं सील हो जाएंगी । इसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दे दी गई है ।


कोटा जनपद के ये दस पंचायत हैं – बेलगहना , करवा ,कुरूवार ,परसदा ,चपोरा , पटैता ,सत्तीबहरा ,सिलपहरी ,शिवतराई और उपका । यहां बड़ी मात्रा में हर दिन करोना पाजिटिव केस सामने आ रहे हैं ।

इन दस पंचायतों में सबसे ज्यादा केस बेलगहना में है जहां 132 पाजिटिव केस हैं इसके बाद कुरूवार में 111 जबकि करवा में 45 चपोरा में 55 , परसदार में 61 , पटैता में 67 सत्तीबहरा में 52 , सिलपहरी में 56 शिवतराई में 47 और उपका में 50 केसों की पहचान हुई है । इन कंटेनमेंट जोन में बाहर निकलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है सिर्फ मेडिकल सेवा में ये छुट मिलेगी ।

Related Articles

Back to top button