6 से 7 बाईक सवारों ने घेर कर लूटा , पुलिस की टीम मौके पर पहुंची ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 16.01.2021
रायपुर – रायपुर के उरला स्थित मां कूलरगढ़ी प्लांट के कैशियर के साथ कुछ देर पहले छह से सात बाईक सवारों ने 20 लाख की लूट की ली है ।
जानकारी के अनुसार कंपनी का कैशियर नित्यानंद छुरा सिटी आफिस फाफाडीह से 20 लाख कैश लेकर जा रहा था लेकिन बीच रास्ते में ही 2 बाइको पर आए 6 से 7 लूटेरो ने घेरकर पैसों से भरा बैग छीनकर हुए फरार ।
जानकारी के बाद उरला थाना और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुच गई। पुरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके बाद पुलिस इस लूट की घटना की जांच करने में जुट गई है ।